वाशिंगटन, 21 जून (हि.स.)। ईरान के अमेरिकी ड्रोन को मार गिराने के एक दिन बाद सुरक्षा के मद्देनजर यूनाइटेड एयरलाइंस ने ईरान के हवाई क्षेत्र से होकर न्यूयॉर्क से मुंबई आने-जाने वाली फ्लाइट्स को रद्द कर दिया है। यह जानकारी शुक्रवार को मीडिया रिपोर्ट में दी गई।
रिपोर्ट के मुताबिक यूनाइडेट एयरलाइंस ने अपनी वेबसाइट पर साफ किया है कि हाल के घटनाक्रम के बाद सुरक्षा की समीक्षा के बाद फ्लाइट रद्द करने का निर्णय किया गया।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका के ग्लोबल हॉक एयरक्राफ्ट को ईरान ने नष्ट कर दिया था। उसने कहा कि अमेरिकी ड्रोन ईरान की सीमा में घुस आया था। इस पर अमेरिका का कहना है कि उसका ड्रोन अंतरराष्ट्रीय सीमा में था। वह ड्रोन 60000 मीटर की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता था। सेफ्टी गाइडेंस ओपीएल ग्रुप ने कहा है कि जिस समय यह हमला किया गया, उस समय एक कमर्शियल एयरक्राफ्ट भी नजदीक से उड़ान भर रहा था।