सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में पुलिस ने धर्मा प्रोडक्शंस के सीईओ अपूर्व मेहता से की पूछताछ

0

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में मंगलवार को अंबोली पुलिस स्टेशन में धर्मा प्रोडक्शंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अपूर्व मेहता से पूछताछ की गई। मुंबई पुलिस ने रविवार को इस मामले में मेहता को तलब किया था। इससे पहले सोमवार को फिल्ममेकर महेश भट्ट ने सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में अपना बयान दर्ज करवाया था।
अपूर्व मेहता से करीब चार घंटे तक चली पूछताछ में मुंबई पुलिस ने कई सवाल पूछे हैं। फिल्म ड्राइव को लेकर सुशांत और धर्मा के बीच हुए कॉन्ट्रैक्ट को लेकर जानकारी मांगी गई। इस फिल्म के थियेटर में रिलीज के बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने की वजह पूछी गई है। इस मामले में फिल्ममेकर और धर्मा प्रोडक्शन्स के मालिक करण जौहर से भी पूछताछ की जाएगी।
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने हाल में कहा था कि अभिनेता के सुसाइड मामले में अगर जरूरत पड़ी तो करण जौहर से भी पूछताछ की जाएगी। इस मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा जांच की कोई आवश्यकता नहीं है और मुंबई पुलिस इसकी कुशलता से जांच कर रही है।
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में अब तक पुलिस ने 40 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए हैं, जिनमें फिल्म समीक्षक राजीव मसंद, निर्देशक संजय लीला भंसाली, फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा, यशराज फिल्म्स के पूर्व हेड आशीष सिंह, यशराज फिल्म्स के कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा, सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, फिल्म दिल बेचारा की अभिनेत्री संजना सांघी, निर्देशक मुकेश छाबड़ा, उनके पिता, बहनें, करीबी दोस्त आदि शामिल हैं। 34 वर्षीय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने बांद्रा स्थित आवास में सुसाइड कर ली थी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *