सुशांत मामले में नौकर दीपेश सावंत गिरफ्तार

0

मुंबई, 05 सितम्बर (हि.स.) । सुशांत सिंह राजपूत मामले में शनिवार को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सुशांत के नौकर दीपेश सावंत को गिरफ्तार कर लिया है। एनसीबी शुक्रवार रात से ही दीपेश से पूछताछ कर रही थी। शनिवार को रिया के भाई शोविक व सुशांत के रुम मैनेजर सैमुअल मिरांडा के साथ पूछताछ के बाद दीपेश ने स्वीकार किया कि वह भी ड्रग लाने का काम करता था।
सूत्रों के अनुसार एनसीबी इस मामले में अब तक शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, जैद विलात्रा, अब्दुल साजित परिहार, अहमद केझान, करण अरोरा, अब्बास को गिरफ्तार कर चुकी है। पूछताछ में जैद विलात्रा ने बताया है कि रिया चक्रवर्ती के कहने पर शोविक, सैमुअल व दीपेश उनसे ड्रग खरीदते थे। इसी वजह से शोविक व सैमुअल के सामने आज हुई पूछताछ के बाद एनसीबी ने दीपेश को गिरफ्तार किया है। एनसीबी ने इस मामले में पूछताछ के लिए रिया चक्रवर्ती को समन जारी कर दिया है। इसलिए रविवार को एनसीबी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ करने वाली है।
सूत्रों के अनुसार सुशांत को ड्रग देने के लिए रिया, शोविक, सैमुअल व दीपेश के माध्यम से ड्रग खरीदती थी। इसकी जानकारी दीपेश , शोविक, व सैमुअल ने एनसीबी को पूछताछ के दौरान दिया है। इस मामले में शुक्रवार को एनसीबी ने  शोविक व सैमुअल को गिरफ्तार किया था। शनिवार को कोर्ट ने इन दोनों को 9 सितंबर तक एनसीबी कस्टडी में भेज दिया है। इसलिए कल रिया की पूछताछ के बाद उसकी गिरफ्तारी की प्रबल संभावना जताई जा रही है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *