मुंबई, 22 अगस्त (हि.स.)। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह मामले की जांच सीबीआई ने दूसरे दिन काफी तेज कर दी है। सीबीआई की टीम ने शनिवार सुबह कुपर अस्पताल में जाकर सुशांत का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों से पूछताछ की है। हालांकि सीबीआई ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जांच एम्स, दिल्ली के फोरेंसिक विभाग के प्रमुख डॉ. सुधीर गुप्ता की टीम से करवाने का निर्णय लिया है। इसके लिए डॉ. सुधीर गुप्ता की 4 डॉक्टरों की टीम बहुत जल्द मुंबई पहुंचने वाली है। शनिवार को सीबीआई की टीम सांताक्रूज के उस गेस्ट हाउस में जांच के लिए पहुंची जहां दिवंगत अभिनेता रहा करते थे। जांच के बाद वह बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंची।
कुपर अस्पताल में सुशांत का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों से प्राथमिक पूछताछ करके सीबीआई की टीम निकल गई है लेकिन सीबीआई की टीम संतुष्ट नहीं है। सीबीआई को शक है कि या पोस्टमॉर्टम सही नहीं हुआ है या फिर रिपोर्ट में कोई गड़बड़ी है। टीम जानना चाहती है कि पोस्टमार्टम के लिए विशेषज्ञों से संपर्क क्यों नहीं किया गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मृत्यु के समय जैसी महत्वपूर्ण जानकारी का उल्लेख नहीं किया गया है।इसलिए इस संबंध में सीबीआई पोस्टमार्टम करने वाले कुपर अस्पताल के डॉक्टरों से दोबारा पूछताछ कर सकती है।
इसके बाद सीबीआई की टीम बांद्रा पुलिस स्टेशन पहुंची और बांद्रा के डीसीपी अभिषेख त्र्यंबके व उनकी जांच टीम से भी पूछताछ कर रही है। इस मामले में सीबीआई अधिकारी डिसीपी अभिषेख त्र्यंबके का स्टेटमेंट रिकार्ड कर रही है। सीबीआई ने इस मामले की जांच के पहले दिन ही शुक्रवार को दस घंटे मुंबई पुलिस की क्लास ली थी। फोरेंसिक एक्सपर्ट्स की एक टीम सांताक्रूज के उस गेस्ट हाउस में पहुंची है जहां सीबीआई की टीम ठहरी हुई है। यहीं पर सीबीआई की टीम फोरेंसिक एक्सपर्ट्स से पूछताछ कर रही है।
इसी प्रकार शुक्रवार को 10 घंटे की पूछताछ के बाद छोड़े गए सुशांत के कुक नीरज सिंह को फिर से आज सीबीआई ने बुलाया है। सुशांत के दूसरे कुक व अन्य तीन नौकरों से भी आज सीबीआई पूछताछ कर रही है। सीबीआई ने सुशांत के रूम पार्टनर सिद्धार्थ पिठानी को आज जांच के लिए अपने गेस्ट हाउस में बुला लिया है। इस मामले की गहन जांच सीबीआई कर रही है। जांच के लिए सीबीआई की तीन टीम अलग-अलग दिशा में काम कर रही हैं।