पटना l 28, मार्च l सूर्यकांति फाउंडेशन द्वारा कोरोना के फैलाव को रोकने हेतु शुरू किया गया मास्क वितरण का कार्यक्रम भोपाल से रायपुर होता हुआ बिहार की राजधानी पटना में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ l सूर्यकांति फाउंडेशन के इस पहल को जनसमर्थन भी मिल रहा है l
पटना में इस पहल के तहत सूर्यकांति फाउंडेशन के स्वयंसेवकों ने आम लोगों के बीच फेस मास्क का वितरण किया, वहीं वहाँ मौजूद लोगों को कोरोना से सम्बंधित सभी सावधानियों के बारे में विस्तार से बातचीत की l
इस मौके पर मौजूद सूर्यकांति फाउंडेशन के स्वयंसेवक जय शंकर सिंह ने लोगों को दो गज की दूरी, मास्क है जरुरी विषय पर अपने विचार रखे l उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि अपने हाथों को लगातार धोते रहें और बाहर जब भी निकलें मास्क जरूर लगाएं l वहाँ मौजूद लोगों ने भी मास्क कि अनिवार्यता को समझते हुए हमेशा मास्क का उपयोग करने कि शपथ ली l
विशेष संवाददाता, खबर वर्ल्ड l