समर्पण कर चुके एनडीएफबी के तीन उग्रवादी हथियारों के साथ गिरफ्तार
शिलांग, 11 अक्टूबर (हि.स.)। असम के बोडो इलाके में लंबे समय तक आतंक का पर्याय बने नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट आफ बोडोलैंड (एनडीएफबी) के आत्मसमर्पणकारी तीन उग्रवादियों को हथियार के साथ मेघालय पुलिस ने दक्षिण गारो हिल्स जिला से गिरफ्तार किया है।
एनडीएफबी के दो पूर्व कार्यकर्ताओं और उनके सहयोगी को मेघालय पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किया है। ज्ञात हो कि एनडीएफबी के सभी धड़े आत्मसमर्पण कर सरकार के साथ शांति वार्ता कर रहे हैं। इसके बावजूद संगठन के कुछ कैडर अवैध रूप से हथियार लेकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की फिराक में जुटे रहते हैं।
पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार एनडीएफबी कैडरों के पास से फैक्टरी निर्मित 7.65 मिमी की चार पिस्तौल और 7.65 मिमी की सात राउंड जिंदा कारतूस जब्त किए गये हैं। पुलिस ने बताया है कि तीनों को दक्षिण गारो हिल्स के सिजू-अदुरा इलाके के आसपास संदिग्ध रूप से घूमते हुए पकड़ा गया। वे एक मारुति 800 कार से जा रहे थे।
गिरफ्तार एनडीएफबी कैडरों की पहचान कमल खाकलारी (35, रंगजुली, ग्वालपारा), अभिजीत बसुमतारी उर्फ नोंगा (23, दुधनै, ग्वालपारा) और जमजॉय बसुमतारी उर्फ सुप्रू (34, दुधनै, ग्वालपारा) असम के रहने वाले बताये गये हैं। पुलिस ने अवैध रूप से हथियार रखने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।