पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतें वापस ले सरकार: सुरजेवाला
नई दिल्ली, 07 जनवरी (हि.स.)। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी को लेकर कांग्रेस पार्टी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है।
कांग्रेस महासचिव एवं मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि मोदी सरकार जनता को लूटने में लगी हुई है। पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में लगातार होती वृद्धि ने देशवासियों की कमर तोड़ रखी है। इसी क्रम में आज फिर बढ़ी दर की वजह से दिल्ली में पेट्रोल 84 रुपये तथा डीजल 74 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों को वजह से पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमत 73 साल में उच्चतम स्तर पर हैं।
सरकार को घेरते हुए सुरजेवाला ने कहा कि पेट्रोल तथा डीजल पर उत्पाद शुल्क बढाकर सरकार ने 19 लाख करोड़ रुपये कमाए हैं। मई, 2014 के बाद मोदी सरकार डीज़ल पर एक्साइज 820 प्रतिशत व पेट्रोल पर 258 प्रतिशत बढ़ा चुकी। उन्होंने कहा कि टैक्स की इस नीति के जरिए सरकार देशवासियों की जेब लूटने का काम कर रही है। सरकार को जनता को राहत देते हुए बढ़ी कीमतें तत्काल वापस लेनी चाहिए।