पत्रकार मुकेश चंद्राकर मर्डर केस : मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर गिरफ्तार

0
पत्रकार मुकेश चंद्राकर मर्डर केस का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

रायपुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर मर्डर केस में एसआईटी की टीम ने रविवार की देर रात मुख्य आरोपित सुरेश चंद्राकर को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया है। अब आरोपित को पुलिस हैदराबाद से बीजापुर लाने की तैयारी कर रही है । एसआईटी के प्रमुख पुलिस अधिकारी मयंक गुर्जर ने इसकी पुष्टि की है ।

आरोपित सुरेश चंद्राकर की पत्नी को भी पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या मामले में रविवार की शाम कांकेर से हिरासत में लिया गया और उससे पूछताछ जारी है। घटना के बाद से ही आरोपित ठेकेदार सुरेश चंद्राकर फरार था। अधिकारियों ने बताया है कि इस मामले में सुरेश चंद्राकर के भाई रितेश चंद्राकर और दिनेश चंद्राकर तथा सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है ।

स्वतंत्र पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के बड़े करप्शन को उजागर किया था । इसके बाद एक जनवरी को वो लापता हो गए थे । तीन जनवरी को उनका शव एक सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ था । जहां से शव बरामद हुआ वो जगह को ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की प्रॉपर्टी है । शव बेहद खराब हालत में मिला था और मुकेश चंद्राकर की पहचान उनके कपड़ों से हो पाई थी ।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक अत्यधिक क्रूरता के साथ हत्या की गई थी । मुकेश चंद्राकर के सिर पर चोट के 15 निशान मिले हैं । इतना ही नहीं हत्यारों नेउनके लीवर के चार टुकड़े कर दिए । पांच पसलियां और गर्दन भी टूटी हुई थी और हार्ट फटा हुआ पाया गया ।

राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दावा किया था कि मुख्य आरोपित सुरेश चंद्राकर का संबंध कांग्रेस से था। जबकि , कांग्रेस ने दावा किया कि सुरेश चंद्राकर हाल में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए थे।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *