मुंबई, 23 नवम्बर (हि.स.)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की सांसद सुप्रिया सुले ने ट्विट कर कहा कि उनकी पार्टी एनसीपी और परिवार में फूट पड़ गई है। सुप्रिया सुले ने यह भी कहा कि जिसे प्रेम किया, जिसपर विश्वास किया, जिसके लिए लड़े, उसने हमें क्या दिया। अब किस पर भरोसा किया जाए।
सुप्रिया सुले ने शनिवार को इससे अधिक पत्रकारों से बात नहीं की है। सुले ने कहा कि वह एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के अधिकृत बयान के बाद ही अपनी बात कहेंगी। एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि जो विधायक अजीत पवार के साथ राजभवन गए थे, वह सभी शरद पवार से मिले हैं। अजीत पवार ने विधायकों की उपस्थिति का पत्र राज्यपाल को सौंपा है। यह सरकार धोखे से बनाई गई है। सदन में वह इस सरकार को पराजित करेंगे।