मुंबई, 19 जुलाई (हि.स.)। मुंबई पुलिस में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से जाने जाने वाले प्रदीप शर्मा ने स्वेच्छा सेवानिवृत्ति (वीआरएस) के लिए आवेदन दिया है । उन्होंने महाराष्ट्र पुलिस सेवा से निवृत्त होने का आवेदन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सौंप दिया है। वरिष्ठ पूलिस सूत्रों ने बताया कि अभी तक प्रदीप शर्मा का आवेदन मंजूर नहीं किया गया है। वे शिवसेना के संपर्क में है और बहुत जल्द शिवसेना में शामिल होकर अपने जीवन की नई पारी शुरु कर सकते हैं।
जानकारी के अनुसार प्रदीप शर्मा अपने पुलिस सेवा के कार्यकाल में 100 से ज्यादा एनकाउंटर कर चुके हैं। इसीलिए उन्हें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट भी कहा जाता है। इस समय वे ठाणे क्राइम ब्रांच में तैनात थे। पिछले वर्ष उन्होंने कुख्यात बदमाश दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को बिल्डर से रंगदारी मांगने के जुर्म में गिरफ्तार किया था।
उल्लेखनीय है कि प्रदीप शर्मा को बहुचर्चित लखन भैया के फेक एनकाउंटर मामले में 2008 में निलंबित किया गया था। हालांकि जब कोर्ट ने उनको मामले में बरी कर दिया, तो साल 2013 में उनको दोबारा से बहाल कर दिया गया था। प्रदीप शर्मा ने 1983 में पुलिस सेवा जॉइन किया था। 1990 के दशक में मुंबई में बढ़े गैंगवार को देखते हुए प्रदीप शर्मा को मुंबई क्राइम ब्रांच में लाया गया था।