मुंबई, 15 जून (हि स)। ऋतिक रोशन की नई फिल्म सुपर 30 को लेकर एक परेशानी खत्म नहीं होती, तो दूसरी परेशानी इस फिल्म को आकर घेर लेती है। काफी उतार-चढ़ाव के बाद इस फिल्म का बारह जुलाई को रिलीज होना तय हुआ, तो अब एक और नया संकट आ गया है। अब इस फिल्म के खिलाफ कुछ छात्रों ने मोर्चा खोला है, जिनका आरोप है कि फिल्म में आनंद कुमार, जिनके जीवन पर ये फिल्म बनी है, का चित्रण यथार्थ से विपरीत हुआ है। आईआईटी के छात्रों ने आनंद कुमार से पिछले साल के बैच के उन छात्रों के नाम सार्वजनिक करने को कहा है, जिनको आईआईटी में एडमिशन मिला हो। छात्रों का आरोप है कि आनंद कुमार ऐसे एक भी छात्र का नाम बताने में असफल रहे हैं। इन छात्रों की ओर से असम के गुवाहटी हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई थी, जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने आनंद कुमार को नोटिस भेजा था, लेकिन आरोपों के मुताबिक, आनंद कुमार ने नोटिस का जवाब नहीं दिया। नाराज छात्रों का आरोप है कि फिल्म के टीजर में आनंद कुमार को गरीब छात्रों के मसीहा के तौर पर चित्रित किया गया है, जो गलत है। माना जा रहा है कि नाराज छात्रों का गुट गुवाहटी हाईकोर्ट में एक और याचिका दायर करके फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग कर सकता है। फिल्म की टीम की ओर से इस मामले पर कोई अधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि फिल्म के रिलीज से पहले कहानी को लेकर ये धारणा सही नहीं है और अगर फिल्म को रोकने के लिए कोर्ट का कोई नोटिस आता है, तो लीगल टीम इसका जवाब देगी।