नई दिल्ली, 19 सितम्बर (हि.स.)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुप्रीम कोर्ट में चार नए जजों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी। चारों नए जज सोमवार को शपथ लेंगे। जिन चार लोगों को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया है उनमें हरियाणा एवं पंजाब हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस कृष्ण मुरारी, हिमाचल हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस वी. रामासुब्रमनियन, राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एस. रवींद्र भट्ट और केरल हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस हृषिकेश रॉय शामिल हैं। नए जजों की नियुक्ति के साथ ही अब सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या 34 हो गई है। हाल ही में संसद ने सुप्रीम कोर्ट के जजों की क्षमता 31 से बढाकर 34 की थी।