वाशिंगटन, 11 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार को रहस्योद्घाटन किया कि ईरान के दिवंगत कुद्स कमांडर क़ासिम सुलेमानी एक-दो नहीं, अमेरिका के चार दूतावासों पर हमला करने की तैयारी में था। एक यही मुख्य कारण था कि सुलेमानी को ड्रोन हवाई हमले में जान से मार देने के लिए आवश्यक निर्देश देने के लिए बाध्य होना पड़ा।
ट्रम्प ने फाक्स न्यूज़ चैनल को एक विशेष भेंट में बताया कि सुलेमानी पहले बग़दाद स्थित अमेरिकी दूतावास पर हमले की तैयारी कर रहा था। ट्रम्प ने अभी तक जिन ख़ुफ़िया एजेंसियों के हवाले से यह बड़ा निर्णय लिया है, उसके बारे में कोई ख़ुलासा नहीं किया है। एक सवाल के जवाब में ट्रम्प ने बताया कि जहां तक उन्हें मालूम है, कासिम सुलेमानी चार दूतावासों पर हमले की साजिश में शरीक था। इस संबंध में राष्ट्रपति के साथ पूरे इंटरव्यू को शुक्रवार की देर रात प्रसारित किया जाएगा।