सूडान : पश्चिमी दार्फुर में हुए हमले में 80 से अधिक लोगों की मौत हुई
जूबा, 18 जनवरी (हि.स.)। सूडान के पश्चिमी दारफूर प्रांत में शरणार्थियों के कैंप में अज्ञात बंदूकधारियों के हमले में मृतकों की संख्या 80 से अधिक हो गई और 160 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं। इसके कारण वहां के गवर्नर को स्टेट ऑफ इमरजेंसी घोषित करनी पड़ी।
गवर्नर मोहमेद अबदुल्लाह अल दोउमा ने सुरक्षा पहले से और अधिक सख्त करते हुए वहां पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की है। दोउमा ने बताया कि यह विवाद शुक्रवार को शुरू हुआ था जब मसालिट जाति के एक सदस्य ने व्यक्तिगत विवाद में अरब जनजाति के सदस्य पर हमला कर दिया। हत्या करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि इन घटनाओं को देखते हुए शनिवार को स्थानीय प्रशासन ने कर्फ्यू की घोषणा कर दी थी।