वाशिंगटन, 30 अक्टूबर (हि.स.)। इस्लामिक स्टेट सरगना अबू बकर अल बगदादी के मारे जाने के बाद उसके उत्तराधिकारी का काम तमाम हो गया। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने कहा है कि अमेरिकी सेना बगदादी के उत्तराधिकारी को मार गिराया है।
उल्लेखनीय है कि बगदादी ने शनिवार शाम सीरिया के इदलिब प्रांत में एक सुरंग में अमेरिका के विशेष बलों के हमले के दौरान खुद को बम से उड़ा लिया था। वह अपने परिवार और कुछ करीबियों के साथ सुरंग में छिपा था। उस पर ढाई करोड़ अमेरिकी डालर का इनाम था।
ट्रंप ने रविवार को ऐलान किया था कि खूंखार आतंकी बगदादी अमेरिकी सेना के हवाई ऑपरेशन में मारा गया। ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, ‘हम उसके उत्तराधिकारियों के बारे में जानते हैं और उन पर हमारी नजर है।’