बल्लेबाजी रुख में बदलाव के चलते रन बनाने में कामयाबी मिली: कोहली

0

नई दिल्ली, 19 मई (हि.स.)। अपने करारे शॉट्स और शानदार टाइमिंग के लिए जाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली का कहना है कि यह उनके बल्लेबाजी रुख में बदलाव का ही नतीजा है जो वे हाल के वर्षों में इतने ज्यादा रन बना रहे हैं। बांग्लादेश के वन डे कप्तान तमीम इकबाल के साथ फेसबुक लाइव चैट में कोहली ने कहा कि उनके बल्लेबाजी रुख में बदलाव करने के चलते उनके विकल्प और ज्यादा खुल गए हैं।
कोहली ने कहा, ‘मैंने अपना रुख बदल लिया। क्योंकि मैं पूरे मैदान में रन बनाना चाहता था। स्थिर स्थिति मेरे शॉट मेकिंग विकल्पों को सीमित कर रही थी।’
उन्होंने कहा, ‘यह कई लोगों के लिए काम करता है, उदहारण के लिए सचिन तेंदुलकर। उनकी बेहतर तकनीक और हाथ से आंखों के समन्वय के कारण उन्हें कभी दिक्कत नहीं आती थी। मुझे अपने खेल के अनुरूप होने के लिए इसे ट्विस्ट करना पड़ा। जब किसी ने मुझसे कहा कि यह मेरे विकल्प खोल सकता है तो मैंने इसे एक कोशिश देने के बारे में सोचा। सौभाग्य से यह काम कर गया और मैं उन शॉट्स को खेलने लगा जिन की मैं कभी कल्पना भी नहीं करता था।’
कोहली के नाम 70 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं और वे दुनिया के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिनकी औसत तीनों प्रारूपों में 50 से ज्यादा है। कोहली ने कहा कि आपको बदलाव करते रहना चाहिए और आपको लगातार सीखना चाहिए। अगर आप एक ही तरीके से खेलते रहेंगे तो विरोधी टीम को आपके खेल का पता चल जाएगा। आपको खेल में आगे रहना होगा।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *