हिंदी भाषियों को बंगाल से भगाने के लिए मर्डर करवा रही हैं ममता : भाजपा

0

भाजपा नेता ने कहा कि राज्यभर में रहने वाले हिंदी भाषियों को लुभाने के लिए ममता बनर्जी ने बड़े-बड़े कॉन्फ्रेंस किए लेकिन जब इसका लाभ नहीं हुआ और लोकसभा चुनाव में हार गईं तब हिंदी भाषियों को भगाने की जुगत की जा रही है।



कोलकाता, 21 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के संगठन मंत्री सुब्रत चटर्जी ने उत्तर 24 परगना के भाटपाड़ा में गोली मारकर तीन हिंदी भाषियों की हत्या और पांच लोगों की हालत गंभीर होने के मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बड़ा आरोप लगाया है। “हिन्दुस्थान समाचार” से विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि यह केवल राजनीतिक हिंसा या दो गुटों की झड़प की बात नहीं है, बल्कि एक बहुत बड़ी साजिश है जो हिंदी भाषियों को भगाने के लिए ममता बनर्जी के इशारे पर रचा गया है।
भाजपा नेता ने कहा कि राज्यभर में रहने वाले हिंदी भाषियों को लुभाने के लिए ममता बनर्जी ने बड़े-बड़े कॉन्फ्रेंस किए लेकिन जब इसका लाभ नहीं हुआ और लोकसभा चुनाव में हार गईं तब हिंदी भाषियों को भगाने की जुगत की जा रही है। हत्या की ये घटनाएं उसी कोशिश का नतीजा है। उन्होंने कहा कि तीनों मौतें पुलिस की गोली से हुई और यह सब मुख्यमंत्री के इशारे पर हुआ ताकि लोग डरकर बंगाल से भागने लगें। उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि ममता बनर्जी हिंदुओं से नफरत करती हैं। आज हिंदुओं ने ममता को वोट नहीं दिया इसलिए उन्हें मौत के घाट उतरवा रही हैं। कल अगर मुसलमान वोट नहीं देंगे तो ममता इसी तरह से उन्हें भी मौत के घाट उतरवाएंगी।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को भाटपाड़ा में नवनिर्मित थाने के 300 मीटर के दायरे में रिलायंस जूट मिल गेट के मजदूर लाइन में व्यापक गोलीबारी हुई थी। इसमें गोली लगने से रामबाबू साव और संतोष साव नाम के दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोगों की हालत गंभीर है। इन्हें कोलकाता के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *