टीएमसी नेता शुभेंदु अधिकारी ने विधानसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा

0

कोलकाता,16 दिसम्बर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के दिग्गज तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता शुभेंदु अधिकारी ने अब विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। बुधवार शाम चार बजे उन्होंने विधानसभा में जाकर अपना इस्तीफा सौंपा।

बुधवार को शुभेंदु काफी नाटकीय तरीके से विधानसभा में पहुंचे हैं। अमूमन जिस गाड़ी का इस्तेमाल वह करते हैं, उस गाड़ी को छोड़ कर वह किसी दूसरी गाड़ी में अचानक विधानसभा के गेट पर पहुंचे। उस गाड़ी के शीशे चढ़े थे। उनके साथ पुरुलिया से कांग्रेस के विधायक संदीप मुखर्जी भी थे। बताया गया कि उस समय विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी उपस्थित नहीं थे। शुभेंदु विधानसभा के रिसीविंग सेक्शन में गए और अपना इस्तीफा जमा कर दिया।
शुभेंदु अधिकारी ने बताया है कि उन्होंने ईमेल के जरिए भी विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेज दिया है। इस बारे में जब प्रतिक्रिया के लिए अध्यक्ष विमान बनर्जी से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि जिस तरह से शुभेंदु ने अपना इस्तीफा सौंपा है, वह वैैध नहीं है। उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि फिलहाल शुभेंदु अधिकारी का इस्तीफा स्वीकृत नहीं होगा। क्योंकि उन्होंने विधानसभा सचिव को इस्तीफा दिया है, जो संवैधानिक तौर पर सही नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि वह विधानसभा के नियमों का अवलोकन करेंगे और इस बारे में निर्णय लेकर आधिकारिक तौर पर मीडिया को भी बताएंगे।
जानकारी मिली है कि शुभेंदु 17 दिसम्बर को दिल्ली जा रहे हैं, जहां वह 18 दिसम्बर को भाजपा के राष्ट्रीय मुख्यालय पहुंचकर कर भाजपा की सदस्यता ले सकते है और इसके बाद वे 19  दिसम्बर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मेदिनीपुर की जनसभा जा सकते हैं। मंगलवार को भाजपा के केंद्रीय प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से फोन पर वार्ता होने के बाद ही यह स्पष्ट हो गया था कि शुभेंदु जल्द ही तृणमूल छोड़कर भाजपा में जाने वाले हैं।
शुभेंदु के विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने की अटकलें पहले से ही लग रही थीं।
उल्लेखनीय है कि टीएमसी के बागी नेता शुभेंदु अधिकारी राज्य के उन नेताओं में शामिल हैं जिनका जनाधार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी कम नही है। अगर वह भाजपा में शामिल होते हैं तो निश्चिततौर पर विधानसभा चुनाव से पहले ममता के लिए यह एक बड़ा झटका होगा।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *