चोटिल शुभमन गिल मैदान पर नहीं उतरेंगे चौथे दिन फील्डिंग के लिए
चेन्नई,16 फरवरी (हि.स.)। भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ यहां चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन आज मैदान पर फील्डिंग के लिए नहीं उतरे। गिल को तीसरे दिन फील्डिंग करते हुए कंधे पर चोट लग गई थी,जिसके बाद उन्हे आज स्कैन के लिए ले जाया गया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्वीट किया,”दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन फील्डिंग के दौरान शुभमन गिल के बाएं हाथ के कंधे पर चोट लगी है। एहतियातन उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनपर नजर बनाए हुए है। वह आज फील्डिंग नहीं करेंगे।”
गिल आगे शॉर्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे थे जब उन्हें चोट लगी।
दूसरे टेस्ट मैच के बात करें तो भारतीय टीम ने इस मैच में पूरी तरह से अपना शिकंजा कस लिया है। 482 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लिश टीम ने चौथे दिन सुबह समाचार लिखे जाने तक 91 रन पर 5 विकेट खो दिए हैं।