सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाएं अपने गृह जिले में ही दे सकेंगे विद्यार्थी

0

नई दिल्ली, 27 मई (हि.स.)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने लॉकडाउन के मद्देनजर 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को बड़ी राहत देते हुए उन्हें अपने गृह जिले में ही परीक्षा देने की अनुमति दे दी है। ऐसे में छात्रों को अपने स्कूल के परीक्षा केंद्र पर आने की आवश्यकता नहीं होगी। सीबीएसई इस संबंध में जून के पहले सप्ताह में अधिसूचना जारी करेगा।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 संकट के कारण हजारों बच्चे अपने गृह प्रदेश में चले गए थे। ऐसी स्थिति में विद्यार्थियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई ने फैसला लिया है कि ऐसे विद्यार्थी अपनी बोर्ड परीक्षा अपने गृह जिले में ही दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो बच्चे अपने गृह राज्यों में जा चुके हैं तो ऐसे में जुलाई में शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए उन्हें वापस जाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ेगी। ऐसे छात्रों की सुविधा के लिए यह कदम उठाया गया है। ऐसे उम्मीदवार अपने स्कूलों के संपर्क में रहें और सीबीएसई की अधिसूचना जारी होते ही सुझाई गई कार्रवाई करने पर अमल करें।
सीबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षा की शेष परीक्षाएं 1 से 15 जुलाई के बीच होंगी। 10वीं की परीक्षा केवल उत्तर पूर्वी दिल्ली के छात्रों को ही देनी होगी। 10वीं के कुल 6 विषयों (उत्तर पूर्वी दिल्ली) और 12वीं कक्षा के 11 विषयों की (उत्तर पूर्वी दिल्ली) और 12वीं के छात्रों को (ऑल इंडिया) कुल 29 प्रमुख विषयों की परीक्षा होगी।बोर्ड ने कोरोना महामारी के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देश का कड़ाई से पालन करने और परीक्षा केंद्रों की संख्या 15 हजार कर दी है। पहले परीक्षा केंद्रों की संख्या मात्र तीन हजार थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *