सीबीएसई 10वीं-12वीं की शेष परीक्षाएं छात्र अपने ही स्कूलों में देंगे

0

नई दिल्ली, 20 मई (हि.स.)। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कोरोना संकट और देशव्यापी लॉकडाउन के मद्देनजर छात्रों और अभिभावकों को बड़ी राहत दी है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं कक्षा के 29 विषयों की शेष परीक्षाएं छात्र अपने ही स्कूलों में देंगे। लॉकडाउन से पहले की परीक्षाएं छात्र-छात्राओं ने निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर ही दी थीं।
केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि परीक्षाओं के दौरान कोरोना के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग, चेहरे पर मास्क और सेनिटाइजर जैसे तमाम उपायों का कड़ाई से पालन किया जाएगा। बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम घोषित करने के संबंध में उन्होंने कहा कि मंत्रालय की योजना जुलाई अंत तक परीक्षा परिणाम घोषित करने की है।
उल्लेखनीय है कि सीबीएसई ने 18 मई को 10वीं के कुल 6 विषयों (उत्तर पूर्वी दिल्ली) और 12वीं कक्षा के 11 विषयों की (उत्तर पूर्वी दिल्ली) और 12 विषयों (ऑल इंडिया) की परीक्षाओं सहित कुल 29 प्रमुख विषयों की परीक्षा तिथि घोषित की थी। बोर्ड के अनुसार यह परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होंगी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *