जम्मू-कश्मीर सरकार ने छात्रों लेने के लिए 14 बसें, पंजाब सरकार ने 9 और छत्तीसगढ़ सरकार ने 88 बसें कोटा भेजी जो शनिवार देर रात को कोटा पहुंच गई थी। कोटा पहुंचने पर इन बसों को एसपी मुख्यालय राजेश मील के निर्देशन में तीन अलग अलग स्टोपेज कुन्हाड़ी लैंडमार्क सिटी, झालावाड़ रोड स्थित कंट्री इन होटल के सामने और जवाहर नगर पहुंचाया गया। रात्रि विश्राम के बाद रविवार सुबह बसों को नगर निगम की टीमों ने सेनेटाइज किया। जम्मू कश्मीर, श्रीनगर व लद्दाख की 14 बसों में 400, पंजाब की 9 बसों में करीब 112 और छत्तीसगढ़ की 88 बसों से 2500 छात्रों को रवाना किया गया है। छत्तीसगढ़ के छात्र कोटा से बस्तर, सुरगुजा, रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर पहुंचेंगे।
इनके साथ ही राजस्थान के विभिन्न जिलों के 574 छात्रों को 20 बसों से रवाना किया गया। घर वापसी की खुशी में कोचिंग छात्रों के चेहरे खिले हुए नजर आए। अपने गंतव्य पर जाने से पहले छात्र आवश्यक सामान के साथ निर्धारित स्थान पर पहुंचे और मेडिकल टीमों ने छात्रों की स्क्रीनिंग की। टीम ने छात्रों को मॉस्क और सेनेटाइजर भी दिए।
गौरतलब है कि कोटा में कोचिंग करने आए विद्यार्थियों की घर वापसी के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा कर हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया था। इसके बाद राज्यों ने अपने अपने छात्रों को ले जाने का काम शुरू किया। मध्यप्रदेश, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड आदि राज्यों के अधिकांश छात्र जा चुके हैं। कोटा में फिलहाल बिहार और झारखंड के करीब 20 हजार छात्र और है। इनकी वापसी के प्रयास भी किए जा रहे हैं।