मुंबई: जेएनयू हमले का विरोध कर रहे आंदोलनकारी गेट वे आफ इंडिया से आजाद मैदान में शिफ्ट
मुंबई, 07 जनवरी (हि.स.) । मुंबई में गेट वे आफ इंडिया पर आंदोलन कर रहे छात्रों को पुलिस ने आजाद मैदान में शिफ्ट कर दिया है। आजाद मैदान में छात्र आंदोलनकारियों का आंदोलन मंगलवार को तीसरे दिन भी जारी है। पुलिस उपायुक्त संग्रामसिंह निशानदार के मुताबिक गेट वे आफ इंडिया पर पर्यटकों को होने वाली परेशानी को देखते हुए छात्र आंदोलन को गेट वे आफ इंडिया से आजाद मैदान शिफ्ट किया गया है।
दिल्ली में जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) में छात्र नेताओं व प्राध्यापकों पर हुए नकाबपोश हमले के विरोध में रविवार की रात से गेट वे आफ इंडिया पर छात्रों का आंदोलन जारी था। इस आंदोलन में छात्र भारती, जैक मुंबई, टीस, टीआईएफआर, मुंबई विश्वविद्यालय, मीठी बाई, सेंट जेवियर, रुपारेल कालेज के छात्र शामिल हैं। इन छात्रों के साथ स्थानीय नागरिक भी आंदोलन में सहभागी है। सोमवार की रात को पुलिस ने आंदोलनकारी छात्रों को गेट वे आफ इंडिया से हटाने का प्रयास किया लेकिन छात्रों ने हटने से मना कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गाड़ी में बिठाकर आजाद मैदान पहुंचा दिया । इसके बाद आजाद मैदान में छात्रों का आंदोलन जारी है। यहां छात्र जेएनयू हमले में दोषियों पर कार्रवाई किए जाने तथा नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में हुए आंदोलन के दौरान दर्ज किए गए मामलों को वापस लेने की भी मांग कर रहे हैं।