तुर्की में 6.0 तीव्रता के भूकंप झटके
अंकारा, 19 अक्टूबर (हि.स.)। तुर्की के भूमध्यसागरीय तट पर मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गई है।
तुर्की की डिजास्टर मैनेजमेंट एजेंसी की ओर से कहा गया है कि भूकंप के कारण किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है। भूकंप के झटके सुबह आठ बजकर बत्तीस मिनट पर महसूस किए गए। भूकंप अंताल्या प्रांत के कास से 155 किलोमीटर की दूरी पर आया।
उल्लेखनीय है कि तुर्की में अक्सर भूकंप आते रहते हैं। इससे पहले साल 1999 में आए भूकंप में 17,000 लोगों की मौत हो गई थी।