कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए स्टोक्स ने लगाई दौड़
दिल्ली, 06 नई (हि.स.)। इंग्लैंड को विश्व कप फाइनल में शानदार जीत दिलाने वाले हरफनमौला ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने मंगलवार को कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ अपनी लड़ाई में ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) के लिए धन जुटाने के लिए अपना पहला हाफ मैराथन पूरा कर लिया है।
स्टोक्स ने यह दौड़ एक घंटे और 39 मिनट में समाप्त की। वे जमा हुई दान राशि को एनएचएस चैरिटी टुगेदर को दान करेंगे। यह एक संगठन है जो 140 से अधिक एनएचएस चैरिटी का प्रतिनिधित्व करता है। स्टोक्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा, ‘यह बहुत कठिन था! यदि आप दान कर सकते हैं तो जरूर करें। यह एक महान काम है।’
यूरोप में कोरोना वायरस ने अगर सबसे ज्यादा कहर किसी देश पर ढाया है तो वह ब्रिटेन है, जहां इससे संक्रमित लोगों की संख्या दो लाख के करीब पहुंचने वाली है। वहीं इससे मरने वालों का आंकड़ा 30 हजार के करीब पहुंच गया है।
चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में लिया हुआ है और इसके मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। पूरी दुनिया में इससे पीड़ित लोगों की संख्या 36 लाख के पार पहुंच गई है। इससे मरने वालों का आंकड़ा 2 लाख 57 हजार से ज्यादा हो गया है, जबकि 12 लाख से अधिक लोग इस महामारी से जीत कर ठीक भी हो गए हैं।