कच्चे तेल की क़ीमतों में गिरावट से अमेरिका और एशिया में स्टाक गिरे
लॉस एंजेल्स 21 अरैल (हिस): अमेरिकी बेंचमार्क डब्ल्यू टी आई कच्चे तेल की बिक्री में पहली बार एतिहासिक गिरावट हुई, जो नेगेटिव क्षेत्र में चली गई ।इसका अर्थ यह हुआ कि माँग शून्य में चली गई, जबकि भंडारण में जगह नहीं है। ऊर्जा मार्केट के अनुसार अगले महीने मई की आपूर्ति में तीन सौ प्रतिशत की कमी दर्शाई गई है। इस से डब्ल्यू टी आई यू एस बेंच मार्क की की क़ीमत माइनस में 37.63 बैरल प्रति बैरल हो गई है। कोविड -19 के कारण आधी दुनिया में लाक डाउन जारी रहने के संकेतों के कारण माँग और आपूर्ति में अत्यंत गिरावट के समाचार मिल रहे हैं। इसके विपरीत जून में कच्चे तेल की आपूर्ति में सुधार के बावजूद 12 प्रतिशत की कमी के संकेत हैं। इसकी क़ीमत बीस डालर प्रति बैरल बताई जा रही है।
कोविड -19 के मद्देनज़र लाक डाउन और माँग में कमी के कारण स्टाक मार्केट में भी उदासी रही। डाव जोंस 592 अंकों 2.4% गिर कर 23650 अंकों पर आ गया है तो एस एंड पी 500 इंडेक्स में 1.79 प्रतिशत की कमी से 2823 पर सिमट गया है। इसी तरह तीसरे इंडेक्स नेसडक में एक प्रतिशत की कमी रही और यह 8560 अंकों पर सिमट गया है।
जानकारों का मत है कि पिछले सप्ताह एक आस बंधी थी कि दिशा निर्देशों में छूट से लोग घरों से बाहर निकलेंगे और तेल की माँग में सुधार होगा।
एशिया में टोकियो के निक्की स्टाक 255 अंकों अर्तात 1.1 % की कमी आई, जबकि हांगकांग में 0.1 % तथा दक्षिण कोरिया में 0.8 % की कमी देखी गई हाई। इसके विपरीत यूरोपीय मार्केट में अपेक्षाकृत स्टाक ऊँचे रहे।