ओसीआई कार्ड धारकों के लिए भारत यात्रा पर रोक जारी
लॉस एंजेल्स 15 मई (हिस): अमेरिका में फँसे भारतीय नागरिक ‘वन्दे भारत मिशन’ के तहत स्वदेश लौटने में जितने उत्सुक हैं, ओसीआई कार्ड धारक को उतनी ही निराशा हाथ लग रही है।
सान फ़्रांसिस्को स्थित भारतीय कंसलेट जनरल में काउंसलर और प्रवक्ता सुमति राव ने कहा है कि जब तक अन्तर्राष्ट्रीय कमर्शियल विमानों के आवागमन पर रोक लगी रहती है, ओ सी आई कार्ड धारक स्वदेश नहीं जा सकते।
विदित हो, हाल में नौ मई को सान फ़्रांसिस्को से 225 भारतीयों को ले कर एयर इंडिया का विमान रवाना हुआ है। इस तरह की एयर इंडिया की उड़ाने शिकागो, न्यू जर्सी के न्यू आर्क और वाशिंगटन दी सी से भी विमान भर भर कर भारत गए है। ये ग़ैर वाणिज्यक विमान सेवाएँ अमेरिका के विभिन्न हिस्सों में फँसे भारतीय नागरिकों के लिए विशेष रूप से चलाई गई है। वन्दे भारत मिशन के तहत फँसे हुए यात्रियों में स्कूल कालेज के छात्र, पर्यटक, गंभीर रूप से बीमार भारतीय नागरिक के अलावा एच १ बी के आई टी पेशेवर हैं, जिनका रोज़गार छिन चुका है।
कोरोना क़हर के चलते भारत ने पहले 22 मार्च को लाक डाउन की घोषणा के बाद अन्तर्राष्ट्रीय कमर्शियल उड़ानों के आवागमन पर रोक लगा दी थी। फिर एक के बाद एक तीन लाक डाउन लग चुके हैं। अब तीसरे लाक डाउन खुलने के बाद ही पता चलेगा कि भारत में अन्तर्राष्ट्रीय उड़ानों की कब से शुरुआत होती है।