दरोगा की हत्या का आरोपी एसटीएफ से एनकाउंटर में ढेर

0

खगड़िया, 4 जून (हि.स.)। खगड़िया जिले के पसराहा थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह की हत्या का आरोपी दिनेश मुनि के एसटीएफ के साथ एनकाउंटर में मारे जाने की खबर है। यह खबर मिलते ही गुरुवार की सुबह से पुलिस कर्मियों के साथ- साथ खगड़िया जिले के आमलोगों में भी खुशी की लहर दौड़ गई। बताया जाता है कि एसटीएफ की यह कार्रवाई खगड़िया और नवगछिया पुलिस जिले के सीमावर्ती नारायणपुर दियारा क्षेत्र में  बुधवार की रात की गई। सूत्रों का कहना है कि अपने आप को एसटीएफ और पुलिस से घिरा देख दिनेश मुनि ने पुलिस बल पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। बिहार सरकार ने दिनेश मुनि पर पचास हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। सरकार ने यह फैसला तत्कालीन पसराहा एसएचओ आशीष कुमार सिंह की हत्या में दिनेश मुनि का नाम सामने आने के बाद लिया था। 12 अक्तूबर 2018 को आशीष कुमार सिंह का मुकाबला दिनेश मुनि गिरोह से हुआ था। तत्कालीन थानाध्यक्ष को खबर मिली थी कि दिनेश मुनि का गिरोह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने आया हुआ है। इस जानकारी के बाद तत्कालीन थानाध्यक्ष  अपने सीमित पुलिस बल के साथ अदम्य साहस का परिचय देते हुए बिना कोई समय गंंवाए दिनेश मुनि को गिरफ्तार करने पहुंचे थे लेकिन पहले से घात लगाए दिनेश मुनि और उसके गिरोह ने पुलिस बल पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। दिनेश मुनि का पीछा करते हुए आशीष कुमार सिंह काफी आगे निकल गए और अपराधियों की गोली का शिकार हो गए। इस कारवाई में एक अपराधी भी मारा गया था तथा एक सिपाही गंभीर रूप से जख्मी हुआ था। इस घटना के बाद से बिहार पुलिस के लिए दिनेश मुनि सिरदर्द बन गया था। उसकी खोज में एसटीएफ कई जिलों की खाक छानती रही और दिनेश मुनि बचता रहा। बताया जाता है कि शुरू में पुलिस के पास दिनेश मुनि की कोई तस्वीर नहीं थी। लोगों का कहना है कि  शहीद दरोगा को सच्ची श्रद्धांजलि आज मिली है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *