कानपुर, 14 नवम्बर (हि.स.)। जिले में नामी रेस्तरां के पांच ठिकानों पर स्टेट जीएसटी की विशेष अनुसंधान शाखा की टीम ने छापेमारी की। कार्यवाही के दौरान भारी गड़बड़ी के साथ करोड़ों की कर अपवंचना पकड़ी गई है। टीम ने 52 लाखसे अधिक का जुर्माना वसूलते हुए दस्तावेजों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।
स्टेट जीएसटी की विशेष अनुसंधान शाखा ने गुरुवार को संयुक्त आयुक्त सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में कई टीमों ने शहर के नामी ट्रीट रेस्तरां चेन के पांच ठिकानों पर छापा मारा गया। छापेमारी की कार्यवाही रेस्तरां की सभी ठिकानों पर हड़कंप मच गया। टीम ने कार्यवाही के दौरान देर शाम तक चली जांच के दौरान अभिलेखों में टीम ने करोड़ों रुपये की कर चोरी पकड़ी।
टीम का नेतृत्व संयुक्त आयुक्त श्री सिंह के मुताबिक, ट्रीट रेस्तरां और स्टेटस क्लब के नवीन मार्केट, कैंट व श्याम नगर स्थित ठिकानों पर यह कार्यवाही की गई। जांच में अभिलेखों के साथ ही कंप्यूटर पेन ड्राइव सीडी को कब्जे में ले लिया गया है। कर अपवंचना के तहत रेस्तरां की सभी फर्मों में भारी गड़बड़ी मिली है। जिसके आधार पर 52 लाख 40 हजार रुपये का जुर्माना जमा कराया गया है। रेस्तरां के सभी अभिलेखों के अलावा पेन ड्राइव और सीडी कब्जे में ली गई हैं। इसमें करोड़ों रुपये की जीएसटी चोरी के सबूत मिले हैं, जिसके आधार पर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी गई है।