बिहार विधानसभा का मानसून सत्र 3 से 6 अगस्त तक

0

मंत्रिमंडल के फैसलेमोतीहारा व फारबिसगंज में अजा आवासीय स्कूल के लिए 45.50 करोड़ की स्वीकृति   



पटना, 03 जुलाई (हि.स.) ।  बिहार विधानसभा का मानसून सत्र आगामी 3 से 6 अगस्त तक चलेगा राज्य मंत्रिमंडल ने मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के इस प्रस्ताव के साथ ही  शुक्रवार को बैठक में कुल चार प्रस्तावों पर अपनी मुहर लगा दी है मंत्रिमंडल की बैठक में वर्ष 2014-15 में अनुसूचित जाति के लिए स्वीकृत राजकीय अंबेदकर आवासीय हाई स्कूल मोतीहारा (किशनगंज) और फारबिसगंज (अररिया) में निर्मित 560 शय्या वाले आवासीय विद्यालयों के लिए के लिए 45 करोड़, 50 लाख रुपए की स्वीकृत दी गई है।

मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के प्रधान सचिव डॉ. दीपक प्रसाद ने बताया कि किशनगंज जिला के के मोतिहारा और अररिया जिला के फारबिसगंज के इन दोनों आवासीय विद्यालयों के लिए मंत्रिमंडल ने नौ करोड़, 90 लाख, 50 हजार रुपये के व्यय की भी स्वीकृति प्रदान की गई है। दीपक प्रसाद ने बताया कि भवन निर्माण विभाग के द्वारा विभिन्न राजपत्रित पदाधिकारियों के आवास आवंटन (पटना केन्द्रीय पूल) नियमावली, 1986 और तृतीय श्रेणी आवास आवंटन प्रक्रिया में अनुमान्य अवधि से अधिक समय तक रहने वाले पदाधिकारियों के लिए नियमावली में संशोधन के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई है। बता दें कि अबतक अनुमान्य अवधि से अधिक समय तक सरकारी आवास को कब्जे में रखने पर प्रावधानित किराये का 15 गुना है। अब इसे बढ़ाकर अब 30 गुना कर दिया गया है। डॉ. प्रसाद ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति संबंधित नियमावली, 2011 और संशोधित नियमावली, 2013 के आलोक में राज्य के अनुदानित 599 इंटर स्तरीय महाविद्यालयों और 16 माध्यमिक विद्यालयों की संबद्धता के लिए तय मापदंड की पूर्ति के लिए निर्धारित अंतिम तारीख 14. 11. 2016 को दिनांक 31.12. 2020 तक नामांकन हेतु विस्तारित करने एवं निर्दिष्ट मापदंड की पूर्ति करने पर शैक्षणिक सत्र 2014-16 से अनुदान की राशि के वितरण की स्वीकृति के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी गई है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *