मेडागास्कर में भगदड़, 15 लोगों की मौत, 80 घायल

0

सामाचार पत्र द वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक प्रसिद्ध गायिका रोजी के आने से पहले भीड़ बढ़ गई और भगदड़ मचने के कारण कुचले जाने से कई लोगों की जान चली गई और कई अन्य कई घायल हो गए।



एंटाननारिवो, 27 जून (हि.स.)। मेडागास्कर की राजधानी एंटाननारिवो में बुधवार शाम स्वतंत्रता दिवस की 59वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित  समारोह में भगदड़ मचने से 15 लोगों की मौत हो गई और अन्य 80 लोग घायल हो गए। यह जानकारी गुरुवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

सामाचार पत्र द वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक प्रसिद्ध गायिका रोजी के आने से पहले भीड़ बढ़ गई और भगदड़ मचने के कारण कुचले जाने से कई लोगों की जान चली गई और कई अन्य कई घायल हो गए।

नेशनल जेंडरमेरी के अध्यक्ष जनरल रिचर्ड रवालोमनना ने बताया कि शो शुरू ही होने वाला था और लोगों ने सुना कि अब वे स्टेडियम में प्रवेश कर सकते हैं , लेकिन पुलिस ने दरवाजे बंद कर दिया था। लोगों ने जबरदस्ती दरवाजे खोलने का प्रयास किया पर दरवाजे बंद रहे। भीड़ लगातार दरवाजे को धक्का दे रही थी। इससे लोग गिर गए और 15 लोगों की मौत हो गई।

जोसेफ रावोआहैंगी एड्रियाना अस्पताल के निदेशक ओलीवट राकोटो एल्सन ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योकि घायलों की हालत गंभीर है।

उल्लेखनीय है कि यह हाल ही में हुई दूसरी भयावह घटना है। इससे पहले सितम्बर में मैडागास्कर और सेनेगल के बीच फुटबाल मैच के दौरान मची भगदड़ में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि 37 अन्य घायल हो गए थे।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *