श्रीनगर, 05 जून (हि.स.)। ईद के पाक मौके पर भी आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आये और पत्थरबाज़ों ने भी अपनी नापाक हरकतें जारी रखीं। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बुधवार सुबह जब लोग ईद के जश्न में डूबे थे तभी आतंकियों ने एक घर में घुसकर अंधाधुंध गोलियां चलाईं। इस हमले में एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक युवक को भी गोली लगी है जिसकी हालत नाजुक है। दूसरी तरफ ईद की नमाज के बाद श्रीनगर, पुलवामा, सोपोर, बारामूला और घाटी के कई जिलों में पथराव की घटनाएं सामने आईं हैं। सुरक्षाबलों पर पथराव के बाद हिंसक झड़पें भी हुईं हैं।
पुलवामा के सिंगू नारबल में आज ईद के मौके पर आज चारों तरफ खुशियां बिखरी थीं। पवित्र रमजान माह खत्म होने के बाद लोग ईद की नमाज पढ़ने की तैयारियां कर रहे थे। आतंकी जिस घर में घुसे वहां लोग ईद का जश्न मना रहे थे। इससे पहले कि वे कुछ कर पाते कि आतंकी गोलियां चलाकर मौके से फरार हो गए। इस हमले में नगीना बानो और जलाल-उ-दीन बफांदा को गोली लगी। दोनों को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां नगीना बानो ने दम तोड़ दिया जबकि जलाल-उ-दीन की हालत नाजुक है। घटना के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र को घेरकर आतंकियों की तलाश में दबिश देनी शुरू कर दी है। नगीना के पति यूसुफ लोन की भी दो साल पहले अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी थी।
सुरक्षाबलों पर पथराव और हिंसक झड़पें
श्रीनगर तथा बारामुला के सोपोर में बुधवार को ईद की नमाज के बाद बड़ी संख्या में युवक जामिया मस्जिद, श्रीनगर तथा जामिया मस्जिद, सोपोर के बाहर जमा हो गए और वहां तैनात सुरक्षाबलों पर पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान पत्थरबाज़ों ने आज़ादी समर्थक तथा देश विरोधी नारे भी लगाए।उपद्रवियों ने पाकिस्तान और आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के झंडे भी लहराए। प्रदर्शनकारियों में ज्यादातर युवा थे जो आतंकी हाफिज सईद, मसूद अजहर और जाकिर मूसा के पोस्टर के साथ उनके समर्थन में नारे भी लगा रहे थे। पत्थरबाज युवाओं ने इस दौरान शहर की सड़कों पर रैली निकालने की भी कोशिश की जिसे विफल करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे तथा बल प्रयोग किया। इसके बाद झड़पें शुरू हो गईं।
सुरक्षा कारणों से रेल सेवा स्थगित
ईद-उल-फितर के मौके पर सुरक्षा कारणों से बुधवार को कश्मीर घाटी में रेल सेवा स्थगित रखी गई है। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार प्रशासन ने 5 और 6 जून को घाटी में रेल सेवा स्थगित रखने के निर्देश उन्हें मंगलवार शाम को दिए थे। उन्होंने कहा कि बुधवार और गुरुवार को उत्तरी कश्मीर में श्रीनगर-बडगाम और बारामुला तक कोई ट्रेन नहीं चलेगी। इसी तरह दक्षिण कश्मीर में बडगाम-श्रीनगर-अनंतनाग-काजीगुंड-बनिहाल में रेलों को अपने गंतव्य तक पहुंचने की इजाजत नहीं दी जाएगी।