श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग बंद, लद्दाख से लगती सीमा पर हाई अलर्ट

0

श्रीनगर, 17 जून (हि.स.)। लद्दाख सीमा पर सोमवार को चीन और भारतीय सेनाओं के बीच हुए खूनी संधर्ष के बाद तनाव का माहौल बना हुआ हैं। भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 जवान शहीद हो गए हैं। इसके मद्देनजर बुधवार को श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया। साथ ही तंगधार, करनाह, कुपवाड़ा, करगिल और लेह में सेना अलर्ट पर है।
श्रीनगर-लेह राजामर्ग पर गागंगीर में चेक नाके पर ही यातायात को रोक दिया गया है। यहां तक कि मीडिया को भी आगे जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। इसी बीच लद्दाख के साथ लगने वाली सीमा एएलसी के अंतर्गत आने वाले राज्यों में भी सेना को तैयार रखा गया है। इसी बीच लद्दाख में किसी भी स्थिति का जवाब देने के लिए सेना को विशेष शक्तियों के साथ ही फैसला लेने की विशेष छूट दे दी गई है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार देर रात लद्दाख की एएलसी पर गलवान घाटी में दोनों देशों के बीच हुए हिंसक संघर्ष में भारतीय सेना के कनर्ल सहित 20 जवान शहीद हो गए। जबकि इस दौरान 40 से ज्यादा चीनी सैनिक मारे गए हैं। इसके बाद से दोनों देशों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। दोनों देशों में तनाव को कम करने के लिए अधिकारियों में अभी भी उच्च स्तर की वार्ता जारी है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *