कोलंबो, 28 जनवरी (हि.स.)। श्रीलंका ने कोरोना वायरस के मद्देनजर मंगलवार को चीनी पर्यटकों को वीजा देने पर प्रतिबंध लगा दिया ।स्वास्थ्य मंत्री पवित्रा वानियारछ्छी ने कहा कि यह निर्णय अस्थायी उपाय के रूप में लिया गया है। इसका मकसद कोरोना वायरस से बचाव करना है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलंका में पहला कोरेना वायरस का मामला सामने आया है। एक चीनी महिला इसकी जद में है। चीफ एपीडेमियोलॉजिस्ट सुदथ समारावीरा ने बताया कि यह महिला चीन के हूबे प्रांत की रहने वाली है। वह 19 जनवरी को श्रीलंका आई थी।
राष्ट्रपति गोटाबाया राजापक्षे ने श्रीलंका में कोरोना वायरस से बचाव के मद्देनजर स्पेशल कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी ने अस्थायी उपाय के लिए चीन के नागरिकों को वीजा देने पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव दिया था। उल्लेखनीय है कि चीन में फैले इस वायरस से दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है। चीन में अब तक 106 लोगों की मौत हो चुकी है।