श्रीलंका में राष्ट्रपति चुनाव का ऐलान, 16 नवम्बर होगी वोटिंग

0

प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे की सत्ताधारी पार्टी यूनाइटिड नेशनल पार्टी अपने उम्मीदवार का नाम अगले हफ्ते घोषित करेगी ।



कोलंबो, 19 सितम्बर (हि.स.)। श्रीलंका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 16 नवम्बर को होगा । इसके लिए नामांकन पत्र 7 अक्टूबर को भरे जाएंगे। देश के चुनाव आयोग ने बुधवार रात को यह जानकारी दी।

श्रीलंका की मुख्य विपक्षी पार्टी श्रीलंका पोदुजना पेरामुना ने पूर्व राष्ट्रपति महेंद्रा राजपक्षे के छोटे भाई पूर्व रक्षा सचिव गोटाबया राजपक्षे को अपने उम्मीदवार के रूप में नामित किया है।

प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे की सत्ताधारी पार्टी यूनाइटिड नेशनल पार्टी अपने उम्मीदवार का नाम अगले हफ्ते घोषित करेगी ।

जनथी विमुक्थि पेरामुना ने अनुरा कुमारा दिसननायके को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। चुनाव आयोग के अधिकारियों के अनुसार इस साल राष्ट्रपति चुनाव में 18 उम्मीदवारों के चुनाव लड़ने की संभावना है, जो एक रिकॉर्ड होगा।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *