श्रीलंका में पांच अगस्त को होंगे संसदीय चुनाव

0

नई दिल्ली, 11 जून (हि.स.)। श्रीलंका के नेशनल इलेक्शन कमीशन के चेयरमैन महिंदा देशप्रिया ने संसदीय चुनाव का ऐलान किया है । इलेक्शन कमीशन के चेयरमैन महिंदा देशप्रिया ने कहा कि श्रीलंका में संसदीय चुनाव पांच अगस्त को कराए जाएंगे । बुधवार को देशप्रिया ने अपने बयान में कहा कि नेशनल इलेक्शन कमीशन ने संसदीय चुनाव कराने की तारीख पर सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है।

श्रीलंका के चुनाव आयोग ने शीर्ष अदालत को बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामले देखते हुए 20 जून को चुनाव कराना संभव नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इस बार के कोरोना को देखते हुए चुनाव के दौरान हेल्थ गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य होगा।  इस दौरान लोगों को मास्क पहनना होगा और शारीरिक दूरी का भी पालन करना होगा।

महिंदा देशप्रिया ने अपने बयान में कहा कि कोरोना को लेकर संसदीय चुनाव को दो बार टाला जा चुका है। श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने कार्यकाल खत्म होने से 6 महीने पहले यानी दो मार्च को संसद को भंग कर दिया था। इसके बाद 25 अप्रैल को चुनाव होने वाले थे , लेकिन कोरोना वायरस के चलते चुनाव आयोग ने 20 जून तक के लिए चुनाव टाल दिए थे।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *