टी-20 मैच के लिए गुवाहाटी पहुंची श्रीलंका की टीम

0

श्रीलंका की टीम मैच खेलने के लिए गुरुवार की विशेष विमान से गुवाहाटी के बोरझार स्थित लोकप्रिय गोपीनाथ बरदलै अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची।



गुवाहाटी, 03 जनवरी (हि.स.)। भारत-श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला का पहला मैच पांच जनवरी को गुवाहाटी के वर्षापाड़ा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। श्रीलंका की टीम मैच खेलने के लिए गुरुवार की विशेष विमान से गुवाहाटी के बोरझार स्थित लोकप्रिय गोपीनाथ बरदलै अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची।

श्रीलंकाई टीम का असम क्रिकेट संस्था (एसीए) की ओर से जोरदार स्वागत हुआ। हवाई अड्डे से श्रीलंकाई टीम को विशेष सुरक्षा के बीच होटल रेडिशन ब्लू में पहुंचाया गया। भारतीय टीम शुक्रवार को गुवाहाटी पहुंचेगी। भारतीय टीम भी होटल रेडिशन ब्ली में ठहरेगी।

उल्लेखनीय है कि राज्य में नागरिकता संशोधन एक्ट (सीएए) को लेकर गत 10 दिसम्बर से आंदोलन चल रहा है। इस बीच क्रेकिट मैच के चलते आंदोलन के माहौल में थोड़ी नरमी देखी जा रही है। माना जा रहा है कि क्रिकेट मैच के चलते राजधानी का माहौल शांत है। हालांकि, पुलिस प्रशासन किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए पुख्ता प्रबंध किए हैं। मैच के टिकटों की बिक्री आनलाइन हुई है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *