न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए श्रीलंकाई टीम घोषित

0

श्रीलंका ने इससे पहले बांग्लादेश को तीन मैचों की श्रृंखला में 3-0 से शिकस्त दी थी।



कोलंबो, 07 अगस्त (हि.स.)। श्रीलंका के खेल मंत्री हरिन फर्नांडो ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 14 अगस्त से शुरू हो रहे दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए श्रीलंका की 22 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। दिमुथ करुणारत्ने को टीम की कमान सौंपी गई है।

फर्नांडो, जिनके पास दूरसंचार और विदेश रोजगार मंत्रालय भी है, ने मंगलवार को तीन सदस्यों की घोषणा की जो एक वर्ष के लिए श्रीलंका क्रिकेट के लिए राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के रूप में कार्य करेंगे। ये तीन सदस्य अशांथा डी मेल (अध्यक्ष), विनोथेन जॉन और, चामिंडा मेंडिस हैं। बता दें कि श्रीलंका ने इससे पहले बांग्लादेश को तीन मैचों की श्रृंखला में 3-0 से शिकस्त दी थी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंकाई टीम इस प्रकार है-

दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल, लाहिरु थिरिमने, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, निरोशन डिकवेला, धनंजय सिल्वा, एंजेलो परेरा, ओशदा फर्नांडो, दनुष्का गुणाथिलका, शेहान जयसूर्या, चामिका करूणारत्ने, दिलरूवान परेरा, अकिला धनंजय, लसिथ एम्बुलडेनिया, लखन संदकन, सुरंगा लकमल, लाहिरु कुमारा, विश्वा फर्नांडो, कसुन राजिथा और असिता फर्नांडो।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *