श्रीलंका यूएनएचआरसी के सत्र से पहले भारत का सहयोग चाहता है
कोलंबो, 20 फरवरी (हि.स.)। श्रीलंका ने अगले हफ्ते होने वाले संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) के सत्र से पहले भारत का सहयोग मांगा है।
स्थानीय मीडिया से बात करते हुए विदेश मंत्रालय के स्थायी सचिव जयनाथ कोलंबेज ने कहा कि भारत ऐसा पहला देश है जिससे श्रीलंका ने सहयोग मांगा है।
उन्होंने कहा है कि श्रीलंका की ओर से एक विशेष सरकारी पत्र भेजा गया है जिसमें भारत से सहयोग की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि क्षेत्रीय एकजुटता की सुरक्षा के लिए भारत श्रीलंका को सहयोग करेगा।
कोलंबेज ने कहा कि वह रूस और चीन से भी सहयोग की अपेक्षा करते हैं।