अयोध्या फैसले के मद्देनजर श्रीकृष्ण जन्मस्थान हुआ छावनी में तब्दील

0

सुरक्षा का कड़ा पहरा, संदिग्ध व्यक्तियों पर लगातार खुफिया तंत्र की नजर जन्म स्थान की सुरक्षा में तैनात  सुरक्षाकर्मियों की भी छुट्टियां निरस्त की गईंभगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली पर ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी



मथुरा, 01 नवम्बर (हि.स.)। माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा  भगवान राम मंदिर को लेकर आने वाले फैसले को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने शुक्रवार भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली पर सुरक्षा चाक-चौबंद करते हुए छावनी में तब्दील कर दिया है। एसपी सुरक्षा ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि मंदिर के सभी प्रवेश द्वारों पर हर आने जाने वाले व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। यहां से गुजरने वाले व्यक्तियों को भी पुलिस सघनता से चेक कर रही है और चेकिंग के बाद ही उन्हें आगे बढ़ने दिया जा रहा है।
उच्चतम न्यायालय के राम मंदिर पर फैसले को देखते हुए खुफिया तंत्र के अलावा सिविल पुलिस भी अलर्ट पर है। भगवान श्री कृष्ण की जन्मस्थली पर भी सुरक्षा का कड़ा पहरा बढ़ा दिया गया है और संदिग्ध व्यक्तियों पर लगातार खुफिया तंत्र की नजर बनी हुई है। जन्म स्थान के आसपास बनी दुकानों को भी जन्म स्थान सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी सघनता से चेक कर रहे हैं। शुक्रवार को एसपी सुरक्षा ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उच्चतम न्यायालय के द्वारा राम जन्मभूमि को लेकर जो निर्णय आने वाला है उसे ध्यान में रखते हुए मथुरा में जन्म स्थान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। भगवान श्री कृष्ण जन्म स्थान की सुरक्षा में लगी फोर्स को कड़े निर्देश दिए हैं और उन्हें अलर्ट पर रखा गया है। जन्म स्थान की सुरक्षा में लगे अधिकारी लगातार सुरक्षा की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
एसपी सुरक्षा ने बताया कि सुरक्षा उपकरणों की जांच करके उनको भी चाक चौबंद कर दिया गया है। जन्म स्थान की सुरक्षा के लिए एक ड्रोन कैमरा भी मिल चुका है और संबंधित कंपनी से उसकी ट्रेनिंग लेने के लिए पत्राचार किया गया है अपने लोगों को प्रशिक्षण दिलाकर ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी। एसपी सुरक्षा ने बताया कि पूरे प्रदेश में छुट्टियां 30 नवम्बर तक निरस्त कर दी गई हैं। इसके साथ ही जन्म स्थान की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों की भी छुट्टियों को निरस्त कर दिया गया

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *