नई दिल्ली, 03 सितम्बर(हि.स.)। पिछले कुछ दिनों से राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में दोगुनी बढ़ोतरी हुई है। साथ ही कोरोना से होने वाली मौत की संख्या में भी 50 फीसदी तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बुधवार को ही दिल्ली में 2500 से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए, वहीं पिछले 24 घंटे में 19 मौतें दर्ज की गईं। पिछले कई हफ्तों में नए मामले आने के मामले में यह सबसे अधिक संख्या है।
गुरुवार की प्रेस वार्ता में केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि दिल्ली की स्थिति पर केन्द्र की नजर है। इस बारे में गृह मंत्रालय के नेतृत्व में दिल्ली सरकार के साथ बैठक की गई है, जिसमें नीति आयोग के सदस्य, एम्स, आईसीएमआर के विशेषज्ञ भी मौजूद रहे। बैठक में कारणों पर गहन चिंतन के बाद दिल्ली सरकार को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। अगर उन्हें ठीक से लागू किया जाता है तो कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की जा सकती है।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में कोरोना के 16502 एक्टिव मामले हैं। राजधानी में कोरोना से अबतक कुल 4481 लोगों की मौत हो चुकी है।