नादौन में राकेश पठानिया करेंगे ऑल इंडिया रिवर राफ्टिंग मैराथन सीरीज का शुभारंभ

0

हमीरपुर, 03 अक्टूबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग, द इंडियन राफ्टिंग फाउंडेशन और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में नादौन में पहली बार चार से आठ अक्टूबर तक ऑल इंडिया रिवर राफ्टिंग मैराथन सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। वन, खेल एवं युवा सेवाएं मंत्री राकेश पठानिया सोमवार को सुबह 11 बजे नादौन के निकट ब्यास नदी के किनारे इस सीरीज का उद्घाटन करेंगे।

उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने बताया कि पहली बार आयोजित की जा रही ऑल इंडिया रिवर राफ्टिंग मैराथन सीरीज के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस सीरीज में देश भर की महिला और पुरुषों की टीमें भाग लेंगी।

उपायुक्त ने बताया कि मैराथन सीरीज के दौरान नादौन पत्तन से देहरा तक लगभग 10 किलोमीटर के रूट पर राफ्टिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि नादौन को इस तरह की प्रतिष्ठित एवं अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त प्रतियोगिता की मेजबानी का अवसर मिलना हमीरपुर जिला ही नहीं, बल्कि पूरे हिमाचल के लिए गौरव की बात है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से नादौन में साहसिक खेलों और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *