‘तांडव’ पर विवाद के बाद खेल मंत्रालय अमेजन प्राइम के साथ नहीं करेगा एमओयू

0

फिट इंडिया को लेकर मंगलवार को किया जाना था अमेजन संग करार



नई दिल्ली, 18 जनवरी (हि.स.)। धार्मिक भावनाओं को कथित तौर पर ठेस पहुंचाने वाली वेब सीरीज ‘तांडव’ को लेकर उपजे विवाद के बीच खेल एवं युवा मामलों के मंत्रालय ने मंगलवार को अमेजन के साथ होने वाले एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) को ना करने का फैसला लिया है।

दरअसल, शारीरिक फिटनेस को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अगस्त, 2019 में शुरू किए गए फिट इंडिया मूवमेंट के तहत खेल एवं युवा मामलों का मंत्रालय ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम के साथ फिटनेस संबंधित सीरीज लॉन्च करने की योजना बना रहा था। इस सीरीज में ‘फिट इंडिया’ के वीडियोज का उपयोग कर युवाओं के खेल और फिटनेस के प्रति आकर्षित करने की योजना थी। मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, अमेजन प्राइम और खेल मंत्रालय के बीच आगामी मंगलवार 19 जनवरी को एमओयू भी साइन किया जाना था। ‘तांडव’ वेब सीरीज को लेकर उठे बवाल के बाद मंत्रालय ने अमेजन के साथ करार न करने का फैसला किया है।

उल्लेखनीय है कि अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी और अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई वेब सीरीज ‘तांडव’ पर हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत करने और देवताओं का मजाक उड़ाने का आरोप लगा है। जिसके बाद इसे बैन करने की मांग सड़क से लेकर सोशल मीडिया पर लगातार उठ रही है। बढ़ते राजनीतिक विवाद और पुलिस शिकायतों के बीच अमेजन प्राइम वीडियो की चुप्पी पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने नोटिस जारी किया है। अब धार्मिक एवं जातिगत घृणा फैलाने वाले कंटेंट दिखाने के मामले में अमेजन प्राइम को जवाब देना है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *