गोवा आयकर की टीम ने कानपुर में रॉयल पान मसाला कारोबारी के आवास पर मारा छापा

0

घर से बड़े पैमाने पर कारोबार और संपत्तियों के दस्तावेजों में मिली कर अपवंचना, कब्जे में लिए गए गोवा में रियल स्टेट कारोबारी भाई के ठिकानों पर बीते दिनों कार्रवाई के दौरान मिले लिंक के आधार पर कानपुर आई थी टीम 



कानपुर, 12 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में प्रतिष्ठित पान मसाला व रियल स्टेट कारोबारी के आवास पर गोवा से आई आयकर की टीम ने छापेमारी की है। यह कार्यवाही गोवा में उनके भाई व पार्टनर के ठिकानों पर बीते दिनों छापे के बाद मिले इनपुट के आधार पर की गई है। यहां पर भी बड़े पैमाने पर कर चोरी के दस्तावेज मिले हैं। छापेमारी की कार्रवाई से जिले के अन्य मसाला कारोबारी में बैचेनी है।
प्रतिष्ठित पान मसाला सर व रॉयल कारोबारी ओम प्रकाश डालमिया के सिविल लाइन स्थित आवास पर देर रात आयकर की गोवा से आई एक टीम ने छापा मारा। रात से शुरु छापेमारी की कार्रवाई शनिवार पूरे दिन चलती रही। इस दौरान टीम को करोड़ों की कर अपवंचना के साथ ही कई प्रदेशों में जमीनों से जुड़े दस्तावेज बरामद हुए हैं। घर से बड़े पैमाने पर बरामद कारोबार और संपत्तियों के दस्तावेजों को आयकर की टीम ने कब्जे में ले लिया। कार्रवाई के दौरान आवास से न तो कोई निकला और न ही किसी कर्मचारी को बाहर से अंदर जाने दिया गया।
गौरतलब है कि ओम प्रकाश डालमिया का मसाला कारोबारी के साथ रियल स्टेट का काम जनपद के साथ कई राज्यों में फैला हुआ है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि छापा मूल रुप से गोवा में रहने वाले इनके भाई जय प्रकाश डालमिया और एक पार्टनर के यहां पूर्व में पड़े छापेमारी के बाद वहां से मिले इनपुट (लिंक) के आधार पर की गई है। टीम को वहां से पर कानपुर में रहने वाले उनके भाई ओमप्रकाश डालमिया से जुड़े कई दस्तावेज मिले थे, जिसके बाद गोवा से एक टीम कानपुर पहुंची और छापेमारी की कार्रवाई की।
आपको बता दें कि जयप्रकाश डालमिया गोवा में बड़े रियल एस्टेट कारोबारी हैं। इनका भी पान मसाला का कारोबार कई राज्यों में भी फैला हुआ है। सर और रॉयल इनके ब्रांड है। गोवा में इनके ठिकानों पर करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी पकड़ी गई थी। कुछ संपत्तियों के दस्तावेज की जांच के लिए एक टीम यहां पर आई है। अभी तक टीम लगातार दस्तावेज खंगाल रही है और करोड़ों रुपये की कर चोरी का मामला सामने आ रहा है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *