दीपावली और छठ पर रेलवे चलाएगा विशेष रेलगाड़ियां

0

रेलवे नई दिल्ली से लखनऊ, वाराणसी, भागलपुर, अहमदाबाद, मुम्बई, जयनगर के बीच स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन करेगा।



नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (हि.स.)। दीपावली और छठ पूजा के दौरान रेलयात्रियों की सुविधा के रेलवे नई दिल्ली से लखनऊ, वाराणसी, भागलपुर, अहमदाबाद, मुम्बई, जयनगर के बीच स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन करेगा।

रेलगाड़ी संख्या 04092/04091 नई दिल्ली-जयनगर-नई दिल्ली स्पेशल (08 फेरे)
रेलगाड़ी संख्या 04092 नई दिल्ली से 23, 26, 29 अक्टूबर और 01 नवंबर को रात्रि 09.20 बजे प्रस्थान करके अगले दिन पूर्वाह्न 11.15 बजे जयनगर पहुंचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04091 जयनगर से 24, 27, 30 अक्टूबर और 2 नवंबर को दोपहर 03.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सांय 07.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। 11 शयनयान, छ: सामान्य श्रेणी और दो द्वितीय श्रेणी कम सामानयान के डिब्बों वाली यह विशेष रेलगाड़ी रास्ते में मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, नरकटियागंज, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा और मधुबनी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

रेलगाड़ी संख्या  09005/09006 मुम्‍बई-नई दिल्ली सप्ताह में 3 ‍दिन (42 फेरे)
रेलगाड़ी संख्‍या 09005 मुम्‍बई से 18 अकटूबर से 17 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार, रविवार और मंगलवार सांय 4 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 07.55 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 09006 नई दिल्ली  से 19 अक्टूबर से 18 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार, सोमवार और बुधवार को दोपहर 2.50 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 06.55 बजे मुम्बई सेन्ट्रल पहुंचेगी। तीन वातानुकूलित टू टीयर,  12 वातानुकूलित थ्री टीयर के डिब्बों वाली यह स्‍पेशल रेलगाड़ी रास्ते में सूरत, बडोदरा और कोटा रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

रेलगाड़ी संख्‍या  82914/09414 अहमदाबाद-दिल्ली सराय रोहिल्ला साप्ताहिक (4 फेरे)
रेलगाड़ी संख्‍या  82941 अहमदाबाद से 25 अक्टूबर से 01 नवंबर तक अहमदाबाद से सांय 4.10 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन प्रात: 06.50 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 09414 दिल्ली सराय रोहिल्ला से 26 अक्टूबर से 2 नवंबर तक दोपहर 03.50 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन सुबह 7 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। 15 वातानुकूलित थ्री टीयर वाली यह साप्ताहिक सुपर फास्ट सुविधा स्‍पेशल रास्ते में पालनपुर, आबू रोड, अजमेर, जयपुर और गुड़गाँव स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

रेलगाड़ी संख्या 04016/04015 वाराणसी-नई दिल्ली-वाराणसी स्पेशल रेलगाड़ी (2 फेरे)
रेलगाड़ी संख्या 04016 वाराणसी-नई दिल्ली स्पेशल 25 अक्टूबर को नई दिल्ली से सायं 03.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 7 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04215 नई दिल्ली-वाराणसी 26 अक्टूबर को वाराणसी से सुबह 9.50 बजे प्रस्थान करके अगले दिन मध्यरात्रि 00.50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। 14 सामान्य श्रेणी और दो द्वितीय श्रेणी कम सामानयान के डिब्बों वाली यह रेलगाड़ी रास्ते में मुरादाबाद, बरेली और सुलतानपुर स्‍टेशनों पर दोनो दिशाओं में ठहरेगी।

रेलगाड़ी संख्या  04018/04017 नई दिल्ली-लखनऊ स्पेशल (2 फेरे)
रेलगाड़ी संख्या 04018 नई दिल्ली-लखनऊ 25 अक्टूबर को नई दिल्ली से रात्रि 10.45 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 09.40 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04017 लखनऊ से 26 अक्टूबर को लखनऊ से सांय 05.15 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन सुबह 05.20 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। एक वातानुकूलित टू टीयर, एक वातानुकूलित थ्री टीयर, दौ शयनयान, पांच सामान्य श्रेणी और दो दिव्यांग अनुकूल कम द्वितीय श्रेणी मानयान के डिब्बों वाली यह रेलगाड़ी रास्ते में मुरादाबाद, चंदौसी, बरेली छावनी स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

रेलगाड़ी संख्या 04050/04049 आनंद विहार-भागलपुर स्पेशल (02 फेरे)
रेलगाड़ी संख्या  04050 आनंद विहार से 22 अक्टूबर को दोपहर 12.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 10.10 बजे भागलपुर पहुंचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या  04049 भागलपुर  से 23 अक्टूबर को पूर्वाह्न 11.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 01.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। एक वातानुकूलित टू टीयर, एक वातानुकूलित थ्री टीयर, नौ शयनयान श्रेणी, सात सामान्य श्रेणी तथा दो द्वितीय श्रेणी सह सामानयान के डिब्बों वाली यह विशेष रेलगाड़ी रास्ते में मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, सुलतानपुर, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पटना, बखित्यारपुर, मोकामा, क्यिूल, जमालपुर तथा सुलतानगंज स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *