छपरा से दिल्ली के बीच लखनऊ के रास्ते छह अक्टूबर से चलेगी स्पेशल ट्रेन

0

इन दोनों साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों का ठहराव बलिया, मऊ, मोहम्मदाबाद, आजमगढ़, खोरसनरोड, शाहगंज, फैजाबाद, बाराबंकी, लखनऊ, बरेली और मुरादाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में होगा।



लखनऊ, 25 सितम्बर (हि.स.)। रेलवे प्रशासन दीपावली के त्योहार पर यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ के रास्ते छपरा से दिल्ली के बीच छह अक्टूबर से 10 नवम्बर तक अनारक्षित साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (05101) चलाएगा। यह कुल 12 फेरों में चलेगी।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी (सीपीआरओ) दीपक कुमार ने बुधवार को बताया कि 05101 छपरा-दिल्ली जंक्शन अनारक्षित साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन छह अक्टूबर से 10 नवम्बर तक चलेगी। यह ट्रेन छपरा से प्रत्येक रविवार शाम 4.00 बजे प्रस्थान कर लखनऊ होते हुए  अगले दिन दोपहर 12.40 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी।
वापसी में  05102 दिल्ली जंक्शन-छपरा अनारक्षित साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन सात अक्टूबर से 11 नवम्बर तक दिल्ली जंक्शन से प्रत्येक सोमवार को अपराह्न 3.05 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन अगले दिन पूर्वाह्न 10.55 बजे लखनऊ के रास्ते छपरा पहुंचेगी। ये दोनों ट्रेनें एक तरफ से छह-छह फेरे लगाएंगी। ट्रेन में 17 सामान्य श्रेणी के कोच होंगे।
इन दोनों साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनों का ठहराव बलिया, मऊ, मोहम्मदाबाद, आजमगढ़, खोरसनरोड, शाहगंज, फैजाबाद, बाराबंकी, लखनऊ, बरेली और मुरादाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में होगा। इस ट्रेन के चलने से दीपावली और छठ पूजा के त्योहार पर यात्रियों को आने-जाने  में सहूलियत मिलेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *