केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद हरियाणा से अब तक 50 हजार प्रवासी मजदूरों ने अपना पंजीकरण कराया है। इनमें 80 फीसदी ऐसे हैं जो कई वर्षों से हरियाणा में रह रहे हैं। पहले चरण में बुधवार से करीब 7200 प्रवासी बिहार के लिए रवाना होंगे।
रेल मंत्रालय ने बुधवार से हरियाणा के अलग-अलग शहरों से रेलगाड़ियाें की रवानगी को मंजूरी प्रदान कर दी है। आमतौर पर रेलवे की एक बोगी में 72 यात्री सवार होते हैं लेकिन कोरोना के चलते एक बोगी में 50 से 55 अथवा एक रेलगाड़ी में 1200 यात्रियों को सफर करने की मंजूरी दी गई है। जिसके चलते हरियाणा सरकार ने रेलवे के खाते में 45 लाख रुपये की धनराशि जमा करवा दी है। ये रेलगाड़ियां हरियाणा के हिसार, अंबाला और रोहतक से कटिहार, अंबाला से भागलपुर, हिसार से मुज्जफरपुर तथा भिवानी से गया के लिए रवाना होंगी। गाड़ियां छह मई से लेकर 8 मई तक चलाई जाएंगी।
हरियाणा गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बिहार के मुख्य सचिव को एक पत्र लिखकर सूचित कर दिया है कि हरियाणा के विभिन्न रेलवे स्टेशनों से बिहार के कटिहार, मुज्जफरपुर, भागलपुर और सोन क्षेत्रों के अलावा हरियाणा से रेलगाड़ियां चलेंगी। जिनमें बिहार मूल के वे लोग सफर करेंगे जो लॉकडाउन के चलते अपने घरों काे लौटना चाहते हैं।