बाधवान मामले में गृहविभाग के विशेष सचिव को जबरन छुट्टी पर भेजा गया

0

यस बैंक घोटाले के आरोपित बाधवान परिवार को मदद पहुंचाने का है आरोप



मुंबई, 10 अप्रैल (हि.स.)। गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बताया कि यस बैंक घोटाले के आरोपित बाधवान परिवार को मदद पहुंचाने के मामले में गृहविभाग के विशेष सचिव अमिताभ गुप्ता को जबरन छुट्टी पर भेज दिया गया है। अमिताभ गुप्ता की विभागीय जांच का आदेश जारी कर दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद गुप्ता पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
महाबलेश्वर में दीवान हाउसिंग फाईनेंस लिमिटेड (डीएचएफएल) के प्रमोटर कपिल बाधवान, धीरज बाधवान सहित 23 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। इसके बाद सीबीआई इन आरोपितों को कस्टडी में ले सकती है। कपिल व धीरज बाधवान यस बैंक घोटाला मामले में आरोपित हैं और सीबीआई ने इनके विरुद्ध लुकआउट नोटिस जारी किया था। इस समय कपिल व धीरज जमानत पर हैं। आरोप है कि कपिल बाधवान, धीरज बाधवान अपने परिवार के 23 सदस्यों सहित मुंबई से महाबलेश्वर स्थित अपने फार्म हाऊस पर 5 गाड़ियों में बुधवार को गए थे।
गृहविभाग के विशेष सचिव अमिताभ गुप्ता ने बाधवान परिवार को अपना पारिवारिक मित्र बताकर विशेष पास जारी किया था और महाबलेश्वर में इन सभी 23 लोगों का विशेष ख्याल रखे जाने का भी निर्देश जारी किया था। इस मामले की जानकारी मिलते ही गुरुवार को भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया तथा विधान सभा के विपक्षी नेता देवेंद्र फडणवीस ने बाधवान परिवार की इस पिकनिक पर सवाल खड़ा किया था। देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि राज्य में इस समय कोरोना की वजह से लॉकडाउन हैं। हर व्यक्ति लॉकडाउन का पालन कर रहा है लेकिन यस बैंक के आरोपितों को सरकार छूट दे रखी है।
किरीट सोमैया ने शुक्रवार को कहा कि गृह विभाग के सचिव बिना किसी बड़े नेता के आदेश के बिना इस तरह का आदेश नहीं दे सकते हैं। इसलिए इस मामले में बाधवान परिवार की मदद करने की सिफारिश किसने की है, उसका नाम भी सार्वजनिक होना चाहिए। गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि इस मामले की सघन जांच की जा रही है। जांच प्रभावित न हो इसी वजह से अमिताभ गुप्ता को जबरन छुट्टी पर भेज दिया गया है। जांच रिपोर्ट में दोषी पाये जाने पर अभिताभ गुप्ता पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *