विशेष आर्थिक पैकेज में किसानों के लिए राहत घोषणा पर आर.के. सिन्हा ने प्रधानमंत्री मोदी का जताया आभार
नई दिल्ली, 16 मई (हि.स.)। केंद्र सरकार के विशेष आर्थिक पैकेज में किसानों को राहत पहुंचाने संबंधी ऐलान पर हिन्दुस्थान समाचार एजेंसी के चैयरमैन एवं पूर्व राज्यसभा सांसद आर.के. सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसानों की मदद के लिए लगातार कारगर कदम उठाने में लगी है। कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बीच संकट की इस घड़ी में भी केंद्र ने किसान भाइयों को लाभ पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
भाजपा नेता आर.के. सिन्हा ने शनिवार को एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि किसानों को उनकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार की ओर से दो बड़ी सहूलियतें दी गई हैं। इसमें पहला यह है कि अब किसान अपनी फसल को जहां चाहें वहां बेच सकेंगे। उन्हें अब कृषि मंडियों पर ही निर्भर रहने की जरूरत नहीं है। वहीं दूसरी सहूलियत के तौर पर प्रधानमंत्री ने दलहन और तिलहन को एसेंशियल कमोडिटी एक्ट (आवश्यक वस्तु अधिनियम) से छुटकारा देकर किसानों पर बहुत बड़ा कल्याण किया है।
दरअसल एसेंशियल कमोडिटी एक्ट, 1955 (आवश्यक वस्तु अधिनियम) में संशोधन से किसानों को काफी फायदा होगा। इस संशोधन का मतलब है कि अनाज, खाद्य तेल, तिलहन, दालें, प्याज और आलू सहित कृषि खाद्य सामग्री पर सरकार का नियंत्रण नहीं रहेगा और किसान अपने हिसाब से मूल्य तय कर आपूर्ति और बिक्री कर सकेंगे। हालांकि सरकार समय-समय पर इसकी समीक्षा करती रहेगी और जरूरत के मुताबिक नियमों को सख्त कर सकती है।