प्रतिबंधित संगठन के दो सदस्य दिल्ली से गिरफ्तार

0

नई दिल्ली, 02 मार्च (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मणिपुर के प्रतिबंधित संगठन ‘कंगलैपक कम्युनिस्ट पार्टी’ (पीपुल्स वॉर ग्रुप) के दो सदस्यों को बुराड़ी इलाके से गिरफ्तार किया है। दोनों मणिपुर से बाहर रहकर अपने संगठन को मजबूत करने के लिए फंड जुटा रहे थे। दोनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट पहले से जारी था और गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।
स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव यादव ने बताया कि स्पेशल सेल की टीम को सूचना मिली थी कि मणिपुर के आतंकी संगठन के दो आतंकी दिल्ली में छिपे हुए हैं। जांच में पता चला कि वह दिल्ली में फंड इकट्ठा करने के लिए मौजूद हैं और लगातार अपने संगठन को मजबूत कर रहे हैं। जांच में पता चला कि यह दोनों आतंकी बुराड़ी इलाके में आएंगे। इस जानकारी पर बुराड़ी स्थित निरंकारी सरोवर बस स्टॉप के पास से दोनों को बीती देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है।
दिल्ली में फंड जुटाना था मकसद
गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों की पहचान लैश्रम मंगोलीजाओ और हिजबुल रहमान के रूप में हुई है। लैश्रम मणिपुर के प्रतिबंधित आतंकी संगठन कंगलैपक कम्युनिस्ट पार्टी (पीपुल्स वॉर ग्रुप) का अध्यक्ष हैं। वहीं हिजबुल रहमान इस आतंकी संगठन के लिए रुपये जुटाने का काम करता है। दोनों मणिपुर से बाहर रहकर काम कर रहे थे, जिसकी वजह से वह पुलिस की पकड़ में नहीं आते थे। इनके खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी था और उन पर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित था।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *